बाजार में मिलने वाली नारंगी के रस यह शरबत में कई बार रंग और खुशबू अलग से डाले जाते हैं| होममेड शरबत में कोई भी कलर या फ्लेवर नहीं डालने पर भी शरबत पर बहुत ही अच्छा बनकर तैयार होता है| इसमें नारंगी का पल्प भी मिलाया है | शरबत का रंग और फ्लेवर अच्छा रखने के लिए टैंगो नारंगी को ही यूज करेंगे|

Pulpy Orange Squash

#myrecipe
By Sunita Ladha

Apr, 8th

690

Servings
20 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
2 - 4

Ingredients

  • टैंगो नारंगी 5
  • चीनी 3 कप
  • नींबू का रस 3 चम्मच
  • दूध दो चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले नारंगी को हल्का सा कट करके पूरा छिलका अलग करेंगे। इसके छिलके का कलर बहुत ही अच्छा होता है। शरबत में इसका अच्छा कलर लाने के लिए इसके छिलके का यूज करना बहुत जरूरी है।
  • छिलके के अंदर वाइट पार्ट कड़वा होता है। इसलिए इसको स्टीम करके व्हाइट पार्ट को चम्मच की सहायता से अलग करेंगे।
  • अब नारंगी के छिलके को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर एक पैन में दो कप पानी डालकर तेज आँच पर ढककर उबालकर 5 मिनट तक धीमी आँच पर पकायेंगे।
  • अब ठंडा करके मिक्सी में छिलके और थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बनायेंगे। इससे शरबत में बहुत अच्छा कलर और स्वाद आयेगा।
  • अब नारंगी मे से बीज निकालकर एक नारंगी का पल्प निकाल लेंगे।
  • अब बची हुई नारंगी को मिक्सी में पीसकर छानकर रस निकाल लेंगे।
  • अब एक पैन में 3 कप चीनी और 1+1/2 कप पानी डालकर तेज आँच पर धीरे-धीरे चलाते हुए चीनी पिघलने तक पकायेंगे।
  • अब दो चम्मच दूध डालकर चीनी को साफ करके सारा मेल हटा देंगे।
  • अब इसमें नारंगी के छिलके का पेस्ट डालकर 5- 7 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर देंगे।
  • अब ठंडा होने के बाद ही नारंगी का जूस डालेंगे। उबालते समय जूस डालने से शरबत कड़वा हो जायेगा।
  • अब इसमें और अधिक खट्टापन लाने के लिए 3 बड़े चम्मच नींबू का रस और आखिर में नारंगी का पल्प डालेंगे।
  • अब ठंडा करके बोतल में भरकर फ्रिज में रखकर 3-4 महीने तक यूज कर सकते हैं।
  • अब सर्विंग गिलास में 2 बड़े चम्मच शरबत और 3-4 बर्फ और पानी डालकर अच्छे से मिलाकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

नारंगी शरबत में इसका अच्छा कलर लाने के लिए इसके छिलके का यूज करना बहुत जरूरी है। छिलके के अंदर वाइट पार्ट कड़वा होता है। इसलिए इसको स्टीम करके व्हाइट पार्ट को चम्मच की सहायता से अलग करेंगे उबालते समय जूस डालने से शरबत कड़वा हो जायेगा।