- आलूबुखारा को धोकर टुकड़ों में काट लेंगे और उसकी गुठली /बीज हटा देंगे ।
- गैस पर रखेंगे एक बर्तन और उसमें आलू बुखारा के टुकड़े डाल देंगे और उसमें डालेंगे नमक ,चीनी और नींबू का रस भी आलूबुखारा के गलने तक इसे पक आएंगे यानी चार पांच मिनट तक पकाआएंगे ।
- गैस बंद कर देंगे और इसे ठंडा होने देंगे । जब तक कि ठंडा हो रहा है हम काट लेंगे एक नींबू की गोल स्लाइस
- गैस बंद कर देंगे और इसे ठंडा होने देंगे । जब तक कि ठंडा हो रहा है हम काट लेंगे एक नींबू की गोल स्लाइस
- एक लंबा ग्लास लेंगे उसमें डालेंगे आलू बुखारे का क्रश फिर उसमें डालेंगे सभी मसाले और उसके बाद डालेंगे बर्फ के टुकड़े और उसके ऊपर डालेंगे नींबू की स्लाइस और पुदीना पत्ती फिर डालेंगे ड्रिंकिंग सोड़ा थोड़ा सा मिक्स करेंगे और पुदीने की पत्ती और नींबू की सजा देंगे और सर्व कर देंगे ठंडा ठंडा ।
- तैयार है आलूबुखारा शिकंजी /प्लम शिकंजी