- मटर, अदरक, धिनया पत्ती, मीर्च को मिक्सी में पीस ले। अब परात में पेस्ट निकाल ले। सूजी और गेहूं का आटा डाले।
- अब 3 चम्मच घी, नमक, अजवाइन डाल के मिक्स करे। धीरे धीरे कर के पानी डाले और मध्यम सख्त आटा लगाए। अब 1 चम्मच घी लगा के आटे को मसाला लें।
- कुकर में नमक या रेत डाल के गर्म कर ले। अब प्लेट या केक टिन में घी लगा ले। आटे में से लोई ले के गोल कर के दबा दे। और चाकू से 4 हिस्सो में थोड़ा थोड़ा कट लगा दे। ताकी अंदर से पक सके।
- अब बाटी को धीमी से मध्यम आंच पर 8-10 मिनट तक पकए। अब ऊपर और थोड़ा घी लगाए और पलट के औऱ 7-8 मिनीट तक पकए।