- सबसे पहले अंगूर को धो कर मिक्सी में पीस लें।इसमें पानी ना डाले बस अंगूर को ही पीसना है।
- अब एक छलनी की सहायता से बाउल में पिसे अंगूर को छान ले ।अंगूर का पानी अलग और गूदा अलग कर दे।
- अब एक पेन में अंगूर के पानी वाले मिश्रण को डालकर तेज़ आंच पर पकाएं और जब एक उबाल आ जाए तब चीनी डाले और गैस कम कर दे।
- अब एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर लेे और थोड़ा पानी डालकर घोल बना कर धीरे धीरे अंगूर वाले मिश्रण में डाले और लगातार चलाते रहे।जब घोल गाढ़ा हो जाए और पेन छोड़ दे तब गैस बंद कर दे।
- अब एक घी से ग्रीस की हुए बाउल या कटोरी में सारा मिक्सचर निकाल ले और ठंडा होने दें।जब ठंडा हो जाए तो चाकू की सहायता से चारो कोनों से हटाकर निकाल ले और नारियल गिरी से कोट करे और सर्व करें।