- सबसे पहले एक बाउल लेे और उसमे दही तेल और चीनी को अच्छे से मिलाएं।अब बाउल के उपर एक छलनी रखे और उसमे मैदा बेकिंग पाउडर,बेकिंग सोडा नमक डालकर छान लें और बाउल में डाल दे।
- अब सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं और अब वनीला एसेंस डाल कर अच्छी तरह मिलाएं। दही ताज़ा ही लेे।
- अब एक कंटेनर में थोड़ा तेल डालकर उसे ग्रीस करे और सारा मिक्सचर उसमें डालकर टेप करें।अब एक कड़ाही को 5 मिनट के लिए गैस को धीमी आंच पर रख कर प्री हीट करे।
- अब कड़ाही में स्टैंड लगाए और कंटेनर लगभग 1/2 घंटे के लिए रख दे और कड़ाही को उपर से ढक दे।अब देखे की केक अच्छे से पक गया हो तो गैस बंद कर दे और कंटेनर निकाल ले और ठंडा होने दे।
- अब व्हिप्पिंग क्रीम ले एक बाउल में और हैंड व्हिस्कार की सहायता से या बिटर की सहायता से अच्छे से बीट करे और केक को डेकोर करे।अब जेम्स और जेली से गार्निश करके सर्व करें।