- करेला को छील लेंगे और पानी से धो लेंगे , फिर एक पैन मे एक बड़ा चम्मच तेल डालकर उसमे एक बड़ा चम्मच बेसन डालकर भून लेंगे बेसन भूरा होने पर उसमे थोड़ा पानी डालेंगे और चम्मच से हिलाते जायेंगे ( हलवे से गाढ़ा होना चाहिए बेसन का पेस्ट )गैस बंद केर देंगे
- भुने बेसन मे १/४ चम्मच नमक ,मिर्च १/४ चम्मच,गरम मसाला १/४ चम्मच से कम ,सोफ १/४ चम्मच ,थोड़ा हरा धनिया कटा हरी मिर्च कटी हुई थोड़ा अमचूर पाउडर डालकर अच्छे से मिला लेंगे और ठंडा होने रख देंगे
- फिर बाकि बचा हुआ बेसन मे नमक ,मिर्च,गरम मसाला ,सोफ ,डालेंगे और पकोड़ी जैसा घोल बना लेंगे
- अब एक करेला को लम्बी पतली स्ट्रिप्स मे कट कर लेंगे बाकि करेलो को बीच मे से कट कर लेंगे और उसमे भुना बेसन डालकर तैयार कर लेंगे फिर उसको पकोड़ी वाले घोल मे डालकर तल लेंगे और उसी तेल मे स्ट्रिप्स कट करेला बेसन के घोल मे डालकर तल लेंगे और ब्राउन होने पर तेल से निकाल लेंगे |
- फिर एक पैन मे एक बड़ा चम्मच डालकर गरम होने पर उसमे थोड़ा हींग,जीरा डालकर उसमे थोड़े अदरख ,फिर प्याज डालकर पिंक होने तक भून लेंगे फिर कटा हुआ टमाटर भी उसमे दाल देंगे और ४-5 मिनट तक पका लेंगे फिर उसमे सभी मसाले डाल देंगे जैसे हल्दी,धनिया पाउडर ,नमक ,मिर्ची पाउडर और थोड़ा सा अमचूर पाउडर भी डाल देंगे और ग्रेवी मे स्टफ करेला डाल देंगे और ढक देंगे २ मिनट बाद गैस बंद कर देंगे
- और एक अच्छे बाउल मे डाल देंगे और उसे धनिया पत्ती,हरी मिर्च ,प्याज से गार्निश कर देंगे और एक तरफ फ्राई स्ट्रिप सजा देंगे और थोड़ा निम्बू रस डाल देंगे | तैयार है स्टफ बेसन करेला |