- सबसे पहले एक बाउल लेे और उसमे केले को छील कर मैश कर लें।अब इसमें पिसी चीनी और तेल डालकर हैंड व्हिसकर की सहायता से अच्छे से सभी को मिलाएं।
- अब बाउल के उपर एक छलनी रखे और मैदा बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर को डालकर छान लें और छलनी हटा कर सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें दूध थोड़ा थोड़ा डालकर मिक्स करते जाए और रिबन जैसा घोल तैयार कर ले।अब एक कंटेनर लेे और उसे घी लगाकर अच्छे से ग्रीस कर लेे। अब सारा मिक्सचर इसमें डाल दे और टेप करे ।
- अब एक कड़ाही को धीमी आंच पर प्री हीट होने दे 5 मिनट और उसके बाद कंटेनर इसमें सावधानी पूर्वक रख दे।अब कड़ाही को ढक दे और 1/2 घंटे तक छोड़ दे। कड़ाही के गरम होने पर ही इसमें स्टैंड रखे और उसके ऊपर कंटेनर रखे।
- अब टूथपिक की सहायता से देखे कि केक अच्छे से पक गया या नहीं नहीं पका हो तो थोड़ी देर और पकाए।अब एक प्लेट में निकाल ले और अपने अनुसार गार्निश करके सर्व करें।