- सबसे पहले पास्ता को एक भगोनी में पानी उबाल जाए उसके बाद डाल दे।गैस मध्यम आंच पर रखें।इसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच तेल डालकर बीच बीच में चलाते रहे।
- अब 10 मिनट बाद देखे पास्ता थोड़ा हाथ से दबाने पर दब रहा है तो गैस बंद कर दे और पास्ता को एक छलनी में निकाल कर उसके ठंडा पानी अच्छे से धो ले और पानी निकलने दे।
- अब एक पेन में 1 चम्मच तेल गरम करें और सबसे पहले प्याज़ को हल्का सा पका लेे,गैस कम आंच पर रखें।अब सारी सब्जियां डाले मटर,टमाटर,स्वीटकॉर्न,शिमला मिर्च सबको बस हल्का रोस्ट करे ज्यादा नहीं पकाए ।
- अब एक दूसरे पेन में 3 चम्मच बटर डाले गरम होने पर इसमें मैदा डालकर लगातार चलाते हुए मैदा को हल्का भूरा होने दे।गैस कम आंच पर रखें।अब इसमें धीरे धीरे दूध डालकर लगातार चलाते हुए अच्छी तरह मिलाएं।ध्यान रहे हैंइस व्हिस्कर का उपयोग करे।
- अब सारा दूध डालने के बाद इसमें नमक और काली मिर्च डाले।अब चिली फ्लेक्सडाले और सबको अच्छे से मिलाएं।अब इसमें चीज़ को घिस कर डाले जिससे सॉस बढ़िया क्रीमी होगा।