मटर की कचोरी खाने में बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है सर्दियों में इसे जरूर बनाए।

मटर कचौड़ी

#myrecipe
By Ankita Sikar

May, 4th

565

Servings
5 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
15 - 17

Ingredients

  • 2 कप मैदा_
  • स्वादानुसार नमक
  • आवश्यकतानुसार बेकिंग सोडा_
  • आवशयकतानुसार तेल
  • 2 चम्मच अजवाइन
  • 1/2 कप मटर_
  • 1 इंच अदरक_
  • 2 हरी मिर्च_ बड़ी
  • 1 चम्मच हल्दी पाउडर_
  • 1 चम्मच हरा धनिया पाउडर
  • 2 चम्मच बेसन_
  • 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  • 1 चम्मच गरम मसाला
  • 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 1/2 चम्मच हींग
  • 1/2चम्मच सौंफ

Instructions

  • सबसे पहले एक परात में मैदा ले और उसमें नमक और बेकिंग सोडा,अजवाइन और 1/4 कप तेल डालकर पानी डालकर अच्छी तरह गूंथ लें और ढक कर थोड़ी देर रेस्ट पर रखें।
  • अब एक पेन में थोड़ा तेल गर्म करें गैस मध्यम आंच पर रखें।अब इसमें जीरा,अजवाइन,सौंफ,हींग और बेसन डालकर थोड़ी देर पकाए जिससे बेसन का कच्चेपन निकल जाए।अब इसमें हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,अमचूर पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला डाल कर अच्छे से मिलाएं।
  • अब एक मिक्सी में मटर,अदरक और हरी मिर्च को दरदरा पीस ले।और बेसन वाले मिश्रण में डालकर थोड़ी देर भून ले ।जब सारी चीज़े अच्छे से पक जाए अब गैस बंद कर दे और एक बाउल में सारा मिक्सचर निकाले।
  • अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें गैस मध्यम आंच पर रखें।मैदा के आटे से लोई बनाकर गोल आकार की छोटी छोटी बेल लेे और मटर वाला मिश्रण इसमें भरे और बंद कर दे ।
  • अब एक एक करके सबको इसी प्रकार बना कर तैयार करे और कड़ाही में डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले और एक सर्विंग प्लेट में निकाल ले।अब हरी चटनी टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें।

Notes/Tips

मटर की कचोरी बहुत टेस्टी और हेल्दी होती है इसलिए घर पर एक बार जरूर बनाएं।