- सबसे पहले कद्दू को काट कर अच्छी तरह साफ पानी से धो लें।अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।गैस मध्यम आंच पर रखें।
- तेल गर्म होने पर इसमें राई,हरी मिर्च,लाल मिर्च सूखी कुटी हुई,लहसुन डालकर थोड़ी देर चलाए।अब कद्दू डाल दे।
- अब इसमें नमक,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर धीमी आंच पर ढक कर रखें।थोड़ी देर बाद जब कद्दू गल जाए अच्छे से तब इसमें गुड़ और नींबू डाले।
- अब थोड़ी देर और पकने दे।अब एक सुविंग बाउल में निकाल ले और गरम गरम चपाती या परांठे के साथ सर्व करें।