कद्दू मीठा भी बहुत टेस्टी लगता है इसे एक बार जरूर बनाएं।

खट्टा मीठा कद्दू

#myrecipe
By Ankita Sikar

Apr, 30th

603

Servings
3 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
9 - 11

Ingredients

  • (आवश्कता अनुसार) कद्दू_पाव
  • आवश्यकतानुसार तेल
  • 1/2 चम्मच राई
  • 1 चम्मच लहसुन कुटा हुआ_
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर_
  • 1/2 चम्मच सूखी कुटी हुई लाल मिर्च_
  • 1/2 कटोरी गुड़
  • 1 नींबू

Instructions

  • सबसे पहले कद्दू को काट कर अच्छी तरह साफ पानी से धो लें।अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें।गैस मध्यम आंच पर रखें।
  • तेल गर्म होने पर इसमें राई,हरी मिर्च,लाल मिर्च सूखी कुटी हुई,लहसुन डालकर थोड़ी देर चलाए।अब कद्दू डाल दे।
  • अब इसमें नमक,हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर धीमी आंच पर ढक कर रखें।थोड़ी देर बाद जब कद्दू गल जाए अच्छे से तब इसमें गुड़ और नींबू डाले।
  • अब थोड़ी देर और पकने दे।अब एक सुविंग बाउल में निकाल ले और गरम गरम चपाती या परांठे के साथ सर्व करें।

Notes/Tips

कद्दू बच्चो को कम पसंद होता है तो इस तरह बनाए उन्हें पसंद आएगा।