गर्मियों में छाछ का सेवन डेली करे। इससे बहुत ठंडक मिलती है और हेल्दी भी होती है।

नमकीन मसाला छाछ

#myrecipe
By Ankita Sikar

Apr, 27th

609

Servings
5 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
3 - 5

Ingredients

  • छाछ या दही_1 बाउल
  • चम्मच काला नमक _1
  • चम्मच पुदीना पाउडर_1/2
  • चम्मच जीरा पाउडर भुना_1
  • चम्मच मिंट छाछ मसाला_1/2

Instructions

  • सबसे पहले दही को थोड़ा ठंडा पानी डालकर मिक्सी में अच्छे से चला लेे।
  • अब एक बाउल में निकाल कर इसमें छाछ मिंट मसाला,नमक,पुदीना पाउडर,भूना जीरा पाउडर डालकर सबको अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब 5 गिलास में निकाल ले और उपर दही को मिक्सी में चलाया उसके उपर मक्कन आता है उसे छाछ के उपर डालकर सर्व करें।

Notes/Tips

दही से ज्यादा छाछ बहुत फायदा करती है।इसलिए गर्मी में इसका सेवन करें।