- बेल को 5/6 घंटे के लिए फोड़ कर पानी में भिगो दे।
- अब हाथो से अच्छे से मैश करे और मिक्सी में पीस ले।अब इसमें शहद डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब चीनी डाले और वापस चलाए ।अब एक छलनी में सारे मिक्सचर को छान ले और दूध डालकर ग्लास में निकाल कर सर्व करें।
गर्मियों में बेल का शर्बत घर पर बनाए आसानी है।
Apr, 24th
गर्मियों में बेल का शरबत बहुत ठंडक करता है।और फायदेमंद भी होता है।