- सबसे पहले उबले हुए आलू को मैश करे।और इसमें हरी मिर्च,नमक,लाल मिर्च,हरा धनिया बारीक कटा हुआ,हरा धनिया साबुत,चिल्ली फ्लेक्स,चाट मसाला डालकर सबको अच्छी तरह मिलाएं।
- अब एक परात में आटा लेे और थोड़ा नमक और तेल(मोयन)डालकर पानी से इसका सॉफ्ट आटा लगा ले।
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और चकले पर आटे की लोई बना कर बेल लेे। छोटी छोटी लोई को बेल लेे गोल आकार की।अब इसमें आलू वाला मिश्रण भरे ज्यादा ना भरे नहीं तो कचौड़ी फट जायेगी।
- थोड़ा भरे ।अब मिश्रण भर कर चारो तरफ से बंद कर दे।और वापस गोल आकार की बना लेे अब बेलना नहीं है बस मिश्रण भर कर हाथ की सहायता से थोड़ा गोल करके दबा दे।
- अब तेल में एक एक करके डाले।और गोल्डन होने तक मध्यम आंच पर तल लेे।अब एक प्लेट में निकाल ले और सॉस या चटनी के साथ सर्व करें।या आप कचौड़ी चाट भी बना सकते है।