- सबसे पहले एक पैन में दूध को धीमी आँच पर उबालेगे। अब पहला उबाल आते ही चावल डालकर 10- 12 मिनट तक लगातार चम्मच से चलाते रहेंगें। ध्यान रहे कि दूध पूरी तरह से गाढ़ा हो जाये और चावल भी पक जाये।
- अब चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर चीनी के घुलने तक पकायेंगे।
- अब गैस बंद कर खीर को एक बड़े बाउल में निकालकर ठंडी होने के लिए रख देंगें।
- अब खीर के ठंडे होते ही आम की पल्प किशमिश, बादाम और गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलायेगे।
- मैंगो खीर तैयार है।
- अब फ्रिज में रखकर बारीक कटे आम,बादाम, किशमिश और चिरौंजी से सजाकर सर्व करेंगे।