घर पर कोकोनटआइसक्रीम बनाना बहुत ही आसान है यह बहुत हीटेस्टी और स्वादिष्ट बनती है। टेंडर कोकोनटआइसक्रीम में कोकोनट पल्प और कोकोनट वॉटर होता है।

टेंडर कोकोनटआइसक्रीम (नेचुरल स्टाइल)

#myrecipe
By Sunita Ladha

Apr, 9th

740

Servings
15 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
10 - 12

Ingredients

  • नारियल की मलाई 2
  • कद्दूकस नारियल की मलाई 1 कप
  • नारियल पानी 1+1/4 कप
  • नारियल दूध 1 कप
  • व्हिप्ड क्रीम 1 कप
  • चीनी 3/4कप
  • मिल्कमेड 1/2 कप
  • एयरटाइट कंटेनर
  • सैलोफिन शीट
  • 🌹सजाने के लिए
  • सिल्वर बॉल्स
  • नारियल की स्लाइस

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में व्हिप्प्ड क्रीम लेकर हैंड मिक्सर से नरम होने तक फैट लेंगे।
  • अब इसमें चीनी और मिल्कमेड डालकरअच्छे से फैट लेंगे।
  • अब मिक्सी में मलाई और नारियल पानी डालकर दरदरा पेस्ट बनायेगे । जिससे आइसक्रीम का बहुत ही अच्छा टेस्ट आयेगा।
  • अब व्हिप्प्ड क्रीम में नारियल का पेस्ट डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब इसमें नारियल का दूध और थोड़ा कद्दूकस किया नारियल की मलाई डालकर मिलायेंगे। इससे आइसक्रीम का बहुत ही अच्छा टेस्ट आयेगा। अब इसको फ्रिजर में 2 घंटे के लिए हल्का जमने के लिए रख देंगे।
  • अब फ्रिज निकाल कर एक बार फिर से फैंटकर बाकी कद्दूकस नारियल की मलाई डालकर अच्छे से मिलाकर एयरटाइट डिब्बे में डाल देंगे।
  • अब एक एयरटाइट डिब्बे में डालकर सैलोफिन शीट से कवर कर देंगे। अब एयरटाइट डब्बे को फ्रीजर में पूरी रात या 7-8 घंटे रख देंगे।
  • अब आइसक्रीम को परोसने से पहले नरम करने के लिए लगभग 5 मिनट के लिए फ्रिज से बाहर रख देंगें।
  • अब डब्बे में से निकाल कर सर्विंग बाउल में डाल कर सिल्वर बाल्स और नारियल की स्लाइस से सजायेगे।

Notes/Tips

कोकोनट आइसक्रीम में नारियल की मलाई का दरदरा पेस्ट, नारियल पानी और कद्दूकस नारियल की मलाई डालकर मिलाने से बहुत अच्छा टेस्ट आता है।