कोल्ड कॉफी बनाने में इतनी आसान और बहुत पौष्टिक, बच्चों के साथ बड़ों को भी बहुत पसंद आती है। गर्मियों में चाय की जगह कॉफी बना सकते है। शरीर को तरावट और स्फूर्ति से भर देने वाली कोल्ड कॉफी, गर्मियों के मौसम के लिए खास•••••

स्वादिष्ट कोल्ड कॉफी

#myrecipe
By Sunita Ladha

Apr, 3rd

687

Servings
2 persons
Cook Time
10 minutes
Ingredients
2 - 4

Ingredients

  • दूध- 2 कप
  • चीनी- 4 चम्मच
  • कॉफी पाउडर- 2चम्मच
  • बर्फ 1कप

Instructions

  • एक पैन में दूध, कॉफी और चीनी डालकर हैंड मिक्सर से अच्छी तरह से मिलने तक फैंट लेंगे। अब इसमें बर्फ डालकर फिर से फैंट लेंगें।
  • अब स्वादिष्ट कॉफी बनकर तैयार है।
  • अब एक कांच का गिलास पर ऊपर से लिक्विड चॉकलेट डालकर जिससे वो लाइन बनाएगा और गिलास सुंदर लगेगा।अब उसमें बनी हुई कॉफ़ी डालकर इसके ऊपर चॉकलेट पाउडर डालेंगे।
  • स्वादिष्ट कोल्ड कॉफ़ी तैयार है। फटाफट से बन जाने वाली इस कॉफी को ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

कोल्ड कॉफ़ी से ठंडक के साथ-साथ ताकत भी मिलेगी।इसमें वेनीला आइसक्रीम और व्हिप्पड़ क्रीम डालकर भी बना सकते हैं।