क्रंची पटेटो चीज पैनकेक सुबह और शाम के लिए सबसे बेहतरीन नाश्‍ता है। इसे बनाने में बिल्‍कुल भी समय नहीं लगता और ये काफी आसान भी है।नाश्तें में बच्चों की डिमांड हमेशा लजीज और टेस्‍टी चीजें खाने की होती है।

पोटेटो चीज पेनकेक

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Apr, 1st

677

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
13 - 15

Ingredients

  • उबला ग्रेट आलू 3-4 कप
  • चिली फ्लेक्स 1 चम्मच
  • नमक 1/2चम्मच
  • बटर 2 बड़े चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
  • बारीक कटी गाजर 3 बड़े चम्मच
  • बारीक कटी शिमला मिर्च3 बड़े चम्मच
  • बारीक कटे प्याज 3 बड़े चम्मच
  • बारीक पीली शिमलामिर्च3 बड़े चम्मच
  • बारीक कटी लाल शिमला मिर्च 2 बड़े चम्मच
  • उबले हुए मटर 2 बड़े चम्मच
  • उबले काॅर्न 2बड़े चम्मच
  • सेवइयां 1/4कप
  • पिज़्ज़ा सॉस 2-3 बड़े चम्मच
  • चीज

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में आलू, नमक,चिली फ्लेकस , काली मिर्च पाउडर, गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, पीली-लाल शिमला मिर्च, काॅर्न और कॉर्नफ्लोर डालकर हाथ से अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब एक पैन में बटर पिघला कर गैस बंद करके ब्रश से चिकना करके सवैईया फैलायेगे।
  • अब आलू के मिश्रण को दो भागों में बांटकर एक भाग को सेवइयां के ऊपर फैलायेगे।
  • अब इसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस डालकर अच्छे से फैलायेगे।अब इसके ऊपर चीज डालकर फैलायेगे।
  • अब इसके ऊपर आलू के मिश्रण को डालकर फैलायेगे।इसके ऊपर पिघले बटर को ब्रश से फैलायेगे।
  • अब गैस पर रखकर ढककर धीमी आँच पर 4- 5 मिनट तक ढककर पकायेंगे।अब एक प्लेट की सहायता से उल्टा करेंगे।
  • अबपर थोड़ा सा बटर को ब्रश से फैलाकर सेवइयां फैलायेगे।
  • अब पैन केक को दूसरी तरफ से रखकर ढककर सुनहरा होने तक धीमी आँच पर 4- 5 मिनट तक सेंक लेंगे।
  • अब गरम गरम पोटैटो चीज पैनकेक को कट करके चटनी और सॉस के साथ सर्व करेगें।

Notes/Tips

आलू की जगह दूसरे सब्जियां और पिज़्ज़ा सॉस की जगह दूसरा सॉस भी ले सकते हैं।