- सबसे पहले एक मिक्सी में दूध को चला लेे।अब इसमें आइस क्यूब डाले।
- अब इसमें चीनी डालकर अच्छी तरह चलाए जिससे चीनी अच्छे से मिल जाए।
- अब इसमें रूह आफ़ज़ा सिरप डाले और एक बार मिक्सी चला कर दोनो ग्लास में निकाल कर सर्व करें।
गर्मियों में बनाए ठंडा ठंडा मिल्क रोज़ घर पर आसानी से सबको बहुत पसंद आएगी।
Mar, 30th
रूह आफजा से बना मिल्क रोज़ बहुत हेल्दी और टेस्टी होता है गर्मियों में इसे डेली पिए।