- सबसे पहले रात भर भीगे हुए चने को धो कर कुकर में उबाल लें ।और अलग रख दे।अब उबले हुए आलू को मैश करे।एक कड़ाही में तेल गर्म करें गैस मध्यम आंच पर रखें।
- अब तेल में जीरा डाले अब चने उबले हुए और आलू दोनों को मिक्स करें और इसमें लाल मिर्च पाउडर हरी मिर्च और नमक डालकर थोड़ी देर पकाए।अब गैस बंद कर दे और एक बाउल में निकाल कर अलग रख ले।
- अब एक परात में मैदा डाले और तेल डालकर (मोयन) थोड़े गुनगुने पानी से इसका आटा गूंथ लें और थोड़ी देर ढक कर रखें।अब वापस कड़ाही में तेल डालकर गरम करें गैस मध्यम आंच पर।
- अब आटे की लोई लेकर बेल लेे और कटोरी के पीछे आटे से पूरा कवर करे।और तेल में डाल दे।अब अच्छे से गोल्डन होने तक सेके और चिमटे की सहायता से निकाल ले।
- अब इसमें आलू और चने का मिश्रण डाले,टोमैटो सॉस,दही,नमकीन,प्याज,पुदीना चटनी डालकर एक सर्विंग प्लेट में निकाल ले और धनिया से गार्निश करके सर्व करे।