एक स्वादिष्ट ,आसान, हल्का, ताजगी भरा मिठाई है यह स्ट्रॉबेरी और नारियल के दूध से मिलकर लेयर्ड और आकर्षक शाकाहारी मिठाई है |

स्ट्रॉबेरी नारियल पन्नाकोटा

#myrecipe #sweets #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 16th

709

Servings
6 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • स्ट्रॉबेरी प्यूरी 1कप
  • नारियल का दूध 1 कप
  • फ्रेश क्रीम 1 कप
  • अगर अगर 1+1/2 चम्मच
  • वेनीला ऐंसेस 2-4 बूंद
  • रंग बिरंगी सौंफ

Instructions

  • सबसे पहले एक कटोरी में अगर अगर और एक बड़ा चम्मच गरम पानी डालकर उसको घुलने तक अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब एक पैन में क्रीम ,चीनी और वेनीला एसेंस डालकर चीनी घुलने तक मिलायेगे।
  • अब इसमें अगर अगर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब पकी हुई आधी क्रीम को स्ट्रॉबेरी प्यूरी में डालकर अच्छे से मिलायेगे।
  • और बचे हुई आधी क्रीम को नारियल के दूध वाले मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिलायेगे।
  • मनपसंद मोल्ड में स्ट्रॉबेरी का मिश्रण डालकर फ्रिज में 15-20 मिनट तक सेट होने के लिए रख देंगे।
  • उसके बाद नारियल का दूध वाला मिश्रण डालकर 15-20 मिनट तक सेट होने के लिए रख देंगे ।
  • अब मोल्ड में से धीरे से मिश्रण को निकालकर प्लेट में रख देंगे।
  • स्ट्रॉबेरी नारियल पन्नाकोटा तैयार है। स्ट्रॉबेरी नारियल पन्नाकोटा को रंग बिरंगी सौंफ डालकर ठंडा ठंडा सर्व करेंगे।

Notes/Tips

स्ट्रॉबेरी की जगह दूसरा फ्लेवर भी ले सकते हैं।