सिजलिंग स्प्रिंग अनियन और तिल डिप खाने में बहुत ही टेस्टी लगता है। और इसे बनाना बहुत ही आसान है।

सिजलिंग स्प्रिंग अनियन और तिल डिप

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 16th

671

Servings
10 persons
Cook Time
10 minutes
Ingredients
8 - 10

Ingredients

  • गाढ़ा दही 1 कप
  • फ्रेश क्रीम 2 बड़े चम्मच
  • हरे प्याज1/4 कप
  • तिल 2 बड़े चम्मच
  • कटे हुए लहसुन 1 बड़ा चम्मच
  • तिल का तेल 1 चम्मच
  • सूरजमुखी तेल 3 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच
  • नमक 1/2 चम्मच
  • कटी हुई हरी मिर्च 1

Instructions

  • सबसे पहले छोटे पैन में तेल गरम करके तिल, हरी मिर्च और लहसुन डालकर हल्का भून लेंगे।
  • अब एक बाउल में हरे प्याज़, गरम किया हुआ तेल और तिल का तेल मिलाकर ठंडा करेंगे।
  • अब मिक्सी में हरे प्याज, तिल, दही, क्रीम, नमक और नींबू का रस डालकर पल्स मोड में मनचाहा गाढ़ापन आने तक पीस लेंगें।
  • सिजलिंग स्प्रिंग अनियन और तिल डिप तैयार हैं।
  • सिजलिंग स्प्रिंग अनियन और तिल डिप को पसंदीदा क्रिस्पी स्नैक और सलाद के साथ सर्व करेंगे।

Notes/Tips

हरे प्याज की जगह पालक भी ले सकते हैं।