आलू टिक्की

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Harshita Gupta

Mar, 15th

536

Servings
2 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • 4 आलू नमक स्वादानुसार
  • 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर 1 स्पून अमचूर पाउडर
  • 1/2 स्पून गरम मसाला 1 स्पून धनिया पत्ती
  • 1/2 स्पून काली मिर्च पाउडर 1/2 कप मीठी सोंठ
  • 1 कप फटा दही तेल तलने के लिए अवशक्तानुसार
  • 1 स्पून कार्न फ्लोर

Instructions

  • आलू टिक्की बनाने के लिए आलू को उबाल ले।छिलका निकाल दे कद्दू कस कर ले स्वादानुसार उपर दिए सभी मसाले मिला दे धनिया पत्ती भी काट कर डाले
  • आलू में कार्न फ्लोर मिला कर बाल बना टिक्की को आकार दे
  • तवा तेज गरम करे ऑयल डाले टिक्की को दोनो साइड से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करे
  • टिक्की को प्लेट में डाले उपर से दही,मीठी सोथ डाले स्वादनुसार नमक,काली मिर्च पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डाले
  • आलू टिक्की तैयार है सर्व करे
  • प्याज का लच्छा बना मिलाए टिक्की और स्वाद लगेगी