तिल मावा बर्फी

#myrecipe
By Chanchal Gupta

Mar, 13th

542

Servings
4 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
4 - 6

Ingredients

  • 1 कप तिल
  • 3/4 कप मावा/खोया
  • 3/4 कप चीनी
  • 1 छोटा चम्मच घी
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • आवश्यकता अनुसार सजाने के लिए थोड़े पिस्ते

Instructions

  • सबसे पहले तिल पर एक चम्मच पानी छिड़क कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर भून लें।
  • पैन गरम करें और तिल को भून लें। धीमी आंच पर हल्का सा भूनें। जैसे ही वे चटकने लगे तब गैस बंद कर देगे.
  • इन्हें प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें।दरदरा पाउडर बनाने के लिए ब्लेंडर में पीस लें।
  • उसी पैन में मावा गरम करें और धीमी आंच पर लगभग 3 से 4 मिनट तक भूने.
  • अब चीनी डालें और चीनी के पिघलने तक लगातार चलाते रहें। इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • अब तिल का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।सारा मिश्रण एक साथ आने लगेगा और इकट्ठा हो जाए तब आँच बंद कर दें।
  • ट्रे को घी लगाकर चिकना कर लीजिये, मिश्रण को ट्रे में डाल दीजिये. इसे समान रूप से फैलाएं, कटे हुए पिस्ता से सजाएं। इसे कुछ के लिए ठंडा होने दें
  • टुकड़ों में काटो।तिल मावा बर्फी का आनंद लें