Suji besan ke balls

#myrecipe
By Tanu Sharma

Mar, 20th

491

Servings
2 persons
Cook Time
1 hr
Ingredients
7 - 9

Ingredients

  • 1 कटोरी सूजी
  • आधा कटोरी बेसन
  • 1 चम्मच चिल्ली फ्लेक्स
  • कद्दू कस की हुई गाजर
  • तलने के लिए तेल,
  • 1 प्याज
  • राई,,
  • चीज
  • जीरा

Instructions

  • एक कड़ाई ले एक चममच तेल डालकर राई, जीरा डाले बारीक कटी हुआ प्याज,गाजर और चिल्ली फ्लेक्स डालकर भूनें
  • एक कटोरी पानी डाले उबाल आने पर सूजी डाले पानी सूख जाने पर एक थाली में मिश्रण को ठंडा करने के लिए रख दें
  • Ab इसके छोटे छोटे बॉल्स बनाए एक बर्तन ले उसमे पानी उबालने के लिए रख दें ऊपर से एक जालीदार थाली रख कर ये बॉल्स रख पाच मिनट्स स्टीम दे
  • बेसन का घोल बनाए उसमे नमक, लाल मिर्च, सोडा डाले एक एक बॉल दीप करके तले
  • एक प्लेट ले बॉल्स रखे बीच में से काटे चीज और टोमैटो सॉस के सजाए गरम गरम सर्व करें