पीनट कुकीज़

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Harshita Gupta

Mar, 16th

563

Servings
5 persons
Cook Time
40 minutes
Ingredients
0 - 3

Ingredients

  • 11/2 कप गेहूँ का आटा 1/2 कप घी
  • 1/2 कप पिसी हुई शक्कर 1/2 छोटा चम्मच नमक
  • 1/2 कप भुनी मूंगफली 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

Instructions

  • सबसे पहले घी में शक्कर डालकर फेंट लें।
  • अब इसमें आटा, नमक और सोडा डालकर मिलाएं और हल्के हाथोँ से आटे जैसा गूँथ लें।
  • अब मूंगफली को दरदरा क्रश कर लें।
  • फिर आटे से छोटे छोटे भाग लेकर कुकीज़ का आकार दें और बेकिंग ट्रे पर रखें। अब इन मूंगफली चिपका दें।
  • अब ट्रे को प्री हीटेड अवन में लो रैक पर रखे। फिर 180° पर 30 मिनट का टाइमर सेट करके कुकीज़ को बेक कर ले।
  • बेक होने के बाद कुकीज़ को अवन से बाहर निकाले और आधे घंटे के लिए ठण्डा होने दें।
  • तो लीजिये हेल्दी, टेस्टी और क्रंची पीनट कुकीज़ बनकर तैयार है। इन्हे किसी एयर टाइट कंटेनर में रखें। बच्चों और बड़ों दोनों को ही ये कुकीज़ बहुत पसंद आने वाले है।