फलों के राजा आम के ही सबसे अधिक संख्या में अचार बनते हैं। सभी तरह के अचार की अपनी अपनी विशेषतायें और स्वाद हैं। खड़े मसालों वाले आम का लच्छा अचार का अपना विशिष्ट स्वाद है। आम के दूसरे अचार कटे आम का अचार,आम का मुरब्बा वगैरह बनाने और इनके तैयार होने में लगभग एक सप्ताह का समय लग जाता है लेकिन आम का लच्छा अचार को बनाकर दूसरे दिन ही खाया जा सकता है।

केरी(आम ) का लच्छा अचार

#myrecipe #FoodismSummerBonanza
By Sunita Ladha

Mar, 16th

774

Servings
15 persons
Cook Time
15 minutes
Ingredients
12 - 14

Ingredients

  • केरी 1 किलो
  • नमक 2 बड़े चम्मच
  • तेल 1/2 कप
  • मेथी 1 चम्मच
  • सौंफ 2 बड़े चम्मच + 1 चम्मच
  • कलौंजी 1 बड़ा चम्मच
  • राई दाल 3 बड़े चम्मच
  • जीरा 2 बड़े चम्मच
  • हल्दी 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर 2 बड़े चम्मच हर
  • हींग 1+1/2 चम्मच
  • हरी मिर्च 5
  • लहसुन 15-20
  • अजवाइन 1/2 चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले केरी को धोकर सुखाकर छीलकर कद्दूकस करके 2-3 घंटे पंखे के नीचे सूखा लेंगे।
  • अब एक बाउल में कद्दूकस केरी,नमक और हल्दी डालकर मिलाकर कपड़े से ढककर ऐसे ही रहने देंगे। नमक प्रिजर्व का काम करता है। केरी नमक के साथ पानी छोड़ती है। इससे यह बहुत समय तक खराब नहीं होती है।
  • अब दूसरे दिन एक पैन में सौंफ, जीरा, अजवाइन और मेथी को डालकर नमी हटने तक हल्का भूनकर ठंडा करके मिक्सी में दरदरा पीस लेंगे।
  • अब मिक्सी में हरी मिर्च और लहसुन को डालकर दरदरा पीस लेंगे। ज्यादा बारीक नहीं करना है।
  • अब एक पैन में तेल धुआँ उठने तक गरम करके ठंडा होने पर कलौंजी, हींग और सौंफ डालकर मिलायेंगे।
  • अब बाउल में केरी,दरदरा पिसे मसाले, लाल मिर्च और हल्दी डालकर मिलायेंगे।
  • अब बारीक कटी केरी, राई की दाल, नमक और तेल डालकर मिलायेंगे।
  • केरी का लच्छा अचार तैयार हैं।

Notes/Tips

नमक प्रिजर्व का काम करता है। केरी नमक के साथ पानी छोड़ती है। इससे यह बहुत समय तक खराब नहीं होती है। केरी की जगह आंवला हल्दी आदि का भी बना सकते हैं।